आज दिनांक 07.08.2017 को स्थानीय ब्रह्मा कुमारी सेवा केंद्र के दिव्य ज्योति भवन में ‘पवित्र रक्षा-बन्धन” पर्व बड़े उमंग-उत्साह के साथ मनाया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में BSF – 84 Battalion के Comandant श्री V.K. Kasana एवं विशेष अतिथि के रूप में श्री Prahlad Tripathy, जिला अध्यक्ष (बीजू जनता दल) उपस्थित हुए I इसके साथ-साथ शहर के विभिन्न स्थानों(बैंक,जिला उप जेल,मंगलम टिम्बर…) पर जा कर राखी बांधी गयी I
राखी प्रोग्राम के पश्चात् अतिथियों के साथ मुख्य भाई-बहनें I
मुख्य अतिथि भ्राता V.K. KASANA, COMANDANT, BSF 84 Battalion को रक्षा सूत्र बांधते हुए बी.के.नीलम दीदी I
विशेष अतिथि भ्राता PRAHLAD TRIPATHY, जिलाध्यक्ष (बीजू जनता दल) को राखी बांधते हुए बी.के. नीलम दीदी जी I
मुख्य अतिथि अपना उद्गार प्रकट करते हुए I
मुख्य अतिथि भ्राता V.K. KASANA जी को ईश्वरीय उपहार देते हुए बी.के. नीलम दीदी I
बी.के. नीलम दीदी जी, Chief District Medical Officer, Nabarangpur को राखी बांधते हुए I
जेल Superintendent, नबरंगपुर को राखी बांधते हुए बी.के. नीलम दीदी जी I
स्थानीय विधायक व चेयरमैन जिला प्लानिंग बोर्ड श्री मनोहर रान्धारी जी को राखी बांधते हुए बी.के. नीलम दीदी I